ब्रह्म समागम 51 जिलों में एक साथ करेगा आरक्षण का विरोध, जल सत्याग्रह के बाद करायेंगे मुंडन
भोपाल : आरक्षण का पुरजोर तरीके से विरोध करेगा ब्रह्म समागम सवर्णों को एक मंच पर लाकर आरक्षण समाप्त करने करायेंगे मुंडन अध्यक्ष पंडित धर्मेन्द्र शर्मा सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे सीएम के क्षेत्र में मुंडन बालों को एकत्रित कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वर्ल्ड बैंक और संयुक्त राष्ट्र भेजेंगे अनुठे विरोध को गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराने कराएँगे वीडियो रिकार्डिंग।
प्रगतिशील ब्राम्हण संस्था, ब्रह्म समागम जन कल्याण समिति एवं सपाक्स युवा संगठन सहित सैकड़ो ब्राम्हण एवं सवर्ण समाज के लोगो ने शीतलदास की बगिया (बडा तालाब) में शनिवार को आरक्षण के विरोध में सांकेतिक जल सत्याग्रह किया। ब्रह्म समागम के अध्यक्ष पंडित धर्मेन्द्र शर्मा कक्का जी ने जनप्रतिनिधियों और सरकार को चेताया कि वे केवल आरक्षण का समर्थन करके सरकार नही बना पायेंगे। सभी राजनैतिक पार्टियों को सवर्णों के प्रति अपना मत स्पस्ट करना पड़ेगा क्योकि आजादी के बाद आरक्षण 10 साल के लिये लागू किया गया था उसे 70 साल हो गए और राजनैतिक पार्टिया दलितो और सवर्णो को लड़ाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रही है इसलिए अब सवर्णों को एकता का परिचय देने की आवयश्कता है। सभी सवर्ण संगठन मिलकर सरकार से मांग करेंगे कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिये ,आरक्षण में क्रीमलेयर होना चाहिये पदोन्नति में आरक्षण पूरी तरह समाप्त होना चाहिये।
आगामी 10 जून 2018 दिन रविवार को ब्रह्म समागम जन कल्याण संगठन मध्यप्रदेश के सभी 51 जिलो में सभी स्वर्ण संगठनों को एक मंच पर लाकर आरक्षण के खिलाफ बिगुल फूकेगा। 10 जून को सभी जिलों में पंडित, वैश्य, ठाकुर, राजपूत सहित सभी सवर्ण समाज के प्रबुद्ध लोग सुबह 11:30 बजे से 1:00 बजे तक जातिगत आरक्षण को समाप्त करने के लिए अपने अपने स्तर पर कोई कटिंग कराकर, तो कोई दाढी बनवाकर और कोई मुंडन (सिर के बाल दान) करायेंगे। ब्रह्म समागम के अध्यक्ष पंडित धर्मेन्द्र शर्मा कक्का जी अपने सैकडों साथियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुदनी में सूर्य कुंड, नर्मदा नदी के किनारे मुंडन करायेंगे। इसके अलावा ब्रह्म समागम संगठन के पदाधिकारी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, इटारसी, सागर, बीना, छतरपुर, सतना, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम, सहित 51 जिलों में बाल दान कर विरोध दर्ज करायेंगे। ब्रह्म समागम कटिंग, मुंडन के बालो को एकत्रित कर इसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वर्ल्ड बैंक और संयुक्त राष्ट्र संघ भेजकर आरक्षण का व्यापक तौर पर विरोध दर्ज करायेगा। अध्यक्ष पंडित धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि ब्रह्म समागम इस अनूठे विरोध की फोटोग्राफी और विडियोग्राफी कराकर आरक्षण के नायाब विरोध को गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए भी भेजेगा। धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि आऱक्षण के मुद्दे पर पूरे प्रदेश में सवर्ण समाज को एकत्रित कर एक मंच पर लायेगा। और शांति पूर्ण तरीके से अनूठे विरोध कर आरक्षण को समाप्त करने के लिए सरकार से मांग करेगा। कक्का जी ने सभी जिलो के स्वर्ण समाजिक संगठनों से इस विरोध प्रर्दशन में शामिल होने की अपील की है । गौरतलब है कि ब्रह्म समागम ने विगत दिनों आरक्षण के विरोध में हवन यज्ञ कर आरक्षण विनाशाय स्वाह का नया मंत्र फूंक कर अनूठे तरीके से विरोध दर्ज कराया था।
मन की बात करते हुए कक्का जी कहते है कि पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए आज यह दीवार परदों की तरह हिलने लगी शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए हर सड़क पर हर गली में हर नगर हर गांव में हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं मेरी कोशिश यह है कि सूरत बदलनी चाहिए मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही हो कहीं पर आग लेकिन आग जलनी चाहिए आरक्षण स्वाहा आरक्षण स्वाहा आरक्षण स्वाहा होना चाहिए।
ये होंगे शामिल-
ब्रह्म समागम के सवर्ण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशिविनी सिंह गौर, उपाध्यक्ष विकास सिंह बघेल, संयोजक विशाल जैन, संगठन महामंत्री प्रेम सिंह दांगी, सह संगठन महामंत्री कृपाल सिंह ठाकुर, महासचिव महेश मीणा, सचिव प्रीतम सिंह कुश्वाहा सह सचिव पुष्पेन्द्र गुर्जर, सहित बडी संख्या ब्रह्म समागम के पदाधिकारी शामिल होंगे।
मुख्य कार्यक्रम
दिनांक-10/05/2018 दिन रविवार
समय- सुबह 11:30 बजे से 1 बजे तक
स्थान सूर्यकुंड नर्मदा तट, बुदनी, सीहोर
ब्रह्म समागम के सवर्ण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशिविनी सिंह गौर, उपाध्यक्ष विकास सिंह बघेल, संयोजक विशाल जैन, संगठन महामंत्री प्रेम सिंह दांगी, सह संगठन महामंत्री कृपाल सिंह ठाकुर, महासचिव महेश मीणा, सचिव प्रीतम सिंह कुश्वाहा सह सचिव पुष्पेन्द्र गुर्जर, सहित बडी संख्या ब्रह्म समागम के पदाधिकारी शामिल होंगे।
मुख्य कार्यक्रम
दिनांक-10/05/2018 दिन रविवार
समय- सुबह 11:30 बजे से 1 बजे तक
स्थान सूर्यकुंड नर्मदा तट, बुदनी, सीहोर
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com