चोरों से कोसों दूर पुलिस लगातार चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी अब भगवान भरोसे ही चोरों पर लगाया जा सकता है अंकुश दिनदहाड़े टूटे एक ही दिन में तीन घर के ताले लाखों का सामान पार
चोरों से कोसों दूर पुलिस लगातार चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी
अब भगवान भरोसे ही चोरों पर लगाया जा सकता है अंकुश
दिनदहाड़े टूटे एक ही दिन में तीन घर के ताले लाखों का सामान पार
अनूपपुर / कोतमा /
अनुविभागीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरी होने का सिलसिला जारी है
चोरी की वारदात को रोकने में पुलिस पूरी तरह से असफल दिखाई दे रही है एक
कदम आगे चलकर चोर चोरी करके रफूचक्कर हो जाते है पुलिस हाथ पर हाथ धरे
चोरों को पकड़ने का इंतजार करती रहती है विगत एक दो माहो में चोरी की
वारदातों में जमकर इजाफा हुआ है पहले रात को हुआ करती थी किंतु आज शातिर
चोरों के इतने हौसले बुलंद हैं दिनदहाड़े चोरी करके जिंदगी भर की जमा पूंजी
पलक झपकते ही चोरी हो जा रही हो थाना कोतमा अंतर्गत गोविंदा वार्ड क्रमांक
12 सिंगल स्टोरी निवासी कैलाश पाटकर पिता गया प्रसाद पाटकर अपनी पत्नी के
साथ 3 अगस्त को 10:00 बजे दिन में मनेंद्रगढ़ गए हुए थे शाम को जब अपने घर
वापस आते हैं तो देखते हैं कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा हुआ था घर के
अंदर घुसते ही देखा घर की अलमारी व पेटी टूटी हुई सामान बिखरा हुआ पड़ा
था यह सब देख कर वह अचंभित रह गए पड़ोसियों को चोरी होने की जानकारी दी और
100 नंबर डायल करके अपने घर में चोरी होने की जानकारी दें कुछ समय उपरांत
कोतमा थाना पुलिस आकर चोरी की वारदात का मौयन निरीक्षण किया गया कैलाश
पाटकर जी का कहना था सोना चांदी कई लाख कीमती सामान चोरों ने उनके घर से
बाहर कर दिया है पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करके
खानापूर्ति कर लीजिए ऐसी ही चोरी 3 अगस्त को गोविंदा वार्ड क्रमांक 12
गणेश नगर में राम सिंह मिस्त्री के घर ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग
₹15000 नगदी पार कर दिया वार्ड क्रमांक 10 खुदरी टोला निवासी रामलाल
नगरपालिका कर्मचारी लाइनमैन के घर पर भी 3 अगस्त के दिन अज्ञात चोरों ने
दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों का कीमती सामान पार कर दिया पुलिस
प्रशासन चोरों को पकड़ने में निष्क्रिय भूमिका निभा रही है चोर बेधड़क होकर
दिनदहाड़े चोरी करने पर उतारू हैं चोरी की वारदात का खुलासा करना दूर की
बात है चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस सुस्त चोर चुस्त नजर आ रहे हैं एक माह
पूर्व ही गोविंदा वार्ड क्रमांक 12 में रात को अज्ञात चोरों ने दो मेडिकल
स्टोर एवं एक जनरल स्टोर में सीट काटकर ₹30000 नगद व कीमती सामान पार कर
दिया गया पुलिस आज तक इन चोरियों का भी खुलासा करने में नाकाम साबित हुई जब
से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा व कोतमा थाना प्रभारी ,भालू माड़ा
थाना प्रभारी अपना पद ग्रहण किये चोरी की वारदातों में जमकर इजाफ लगातार
हुआ
भालू माड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरी-
15
दिवस पहले ऐसा ही हाल भालू माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भालू माड़ा तीन
नंबर दफाई मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर अज्ञात चोरों ने सीट काटकर लाखों
का मोबाइल अन्य सामग्री पार कर दी थी ,भालू माड़ा बाज़ार में मनोज गुप्ता
के किराना दुकान पर सीट काटकर किराना सामग्री ,बैंक पासबुक व नगदी चोरी
करके चोर रफूचक्कर हो गए थे भालू माड़ा थाना द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी
करके बताया था इन दोनों चोरियों को शिव शंकर उर्फ गुड्डा पिता हीरालाल
निवासी चुकान द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया चोर को गिरफ्तार
कर कुछ चोरी हुए सामग्री जप्त कर पुलिस ने जमकर वाहवाही भी लूटी चोरी का
खुलासा करके।
सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार भालू माड़ा थाना द्वारा इन दो चोरियों का खुलासा
जो पुलिस ने किया है कुछ चोरों को बचाने का भी प्रयास किया गया इस चोरी
की वारदात में नामदेव समाज का एक व्यक्ति चोरी की वारदात में शामिल था
वह शातिर चोर चुकान भी चुकान निवासी हैं,
चोरी कि सामग्री खरीदने वाले व्यक्तियों को दिया पुलिस ने अभयदान -
चोरी
का सामान किन-किन व्यक्तियों को बेचा गया मोबाइल चोरी का किन किन
व्यक्तियों के पास से जप्त हुआ पुलिस ने नहीं बताया पुलिस ने पैसे रुपए
लेकर उनको भी बचाने का प्रयास चोरी के मामले में जितना अपराध चोरी करने
वाले का व्यक्ति का बनता है उतना ही चोरी का सामान खरीदने वाला व्यक्ति पर
भी अपराध बनता है किंतु जब पुलिस ही चोर अपराधियों को बचाने में जुट जाएं
तो भला किसकी हिम्मत है पुलिस से पूछताछ करने की पुलिस के इस खुलासे से
व्यापारी वर्ग काफी दुखी है पुलिस ने निष्पक्ष होकर जांच नहीं की बल्कि
चोरों को बचाने के प्रयास करते हुए
पुलिस ने व्यापारी पर बनाया अनावश्यक दबाव-
युसूफ
मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक दुकान व्यापारी को थाने में लेजाकर यह कहते हुए
हस्ताक्षर करा लिया गया यदि कोई पूछे चोरी हुआ सामग्री मोबाइल एवं अन्य
समान कहां से बरामद हुआ है आपको यह बताना होगा शिव शंकर उर्फ गुड्डा चुकान
निवासी के घर के अलमारी से जप्त हुआ है, सच्चाई दुकानदार युसूफ को स्वयं
नहीं पता पुलिस ने कहां से चोरी हुई सामग्री किस के घरों से पुलिस ने जप्त
की है, जिससे साफ साफ पता चलता है दाल थोड़ी काली नहीं है बल्कि पूरी दाल
काली है चोरी का खुलासा करके पुलिस प्रशासन अपनी पीठ थपथपाने में लगी है
भालू माड़ा पुलिस शासन निष्पक्ष जांच ना करने से जगह-जगह किरकिरी हो रही है
पुलिस की जांच पर प्रश्न चिन्ह जरूर खड़ा हो गया।
इनका कहना है -
यह सही है कुछ दिनों से चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है घरों
में दिनदहाड़े चोरियां होने लगी है पुलिस लगातार दिन एवं रात में
पेट्रोलिंग गस्त करके चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है मुखबिर लगाए गए
हैं जल्द ही चोरी की वारदातों अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा चोरी का
खुलासा जल्द किया जाए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com