GUNA NEWS : विधुत मण्डल के सामने सड़क पर गड्ढों से हो रहे हादसे
राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़
मधुसूदनगढ़। कस्बे में लटेरी रोड पर स्थित विधुत मण्डल के सामने मुख्य सड़क पर कई महीनों से बड़े-बढ़े गड्ढे हो जाने से लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। विगत वर्षो में बाहर से आने वाले बाईक सवार लोग इन गड्डों में गिर कर घायल हो चुके है।
इस समस्या को लेकर पूर्व में स्थानीय लोगों ने इन गड्डों में मिट्टी डाल कर भर दिए थे, परन्तु वारिश में मिट्टी पानी में बह गई और इन गड्डों में पानी भर गया। जिससे लोगों को गहरे गड्डों का पता नही चल पाता और लोग इन गड्डों में गिर जाते हैं। वही विधुत मण्डल में प्रति दिन सैकड़ो उपभोक्ता संबल योजना का लाभ लेने आते है वह भी इन गड्डों में उनकी गाड़ी फिसलने से गिर रहे हैं। इन गड्डों को देख कर लगता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व् कर्मचारियों की लापरवाई से इस सड़क के गड्ढे नही भरवाए जा सके। इसका खामियाजा आम राहगीरों और यहां आने वाले उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com