शहीद दिवस के अवसर पर न्यू पुलिस लाईन परिसर अनपपुर में शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर किया गया याद
शहीद दिवस के अवसर पर न्यू पुलिस लाईन परिसर अनपपुर में
शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर किया गया याद
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
अनूपपुर में शहीद दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत में वीरगति को प्राप्त हुऐ शहीदों को दिनांक 21 अक्टूबर के दिन अनूपपुर पुलिस देष के बहादुर अधिकरियों एवं जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्वांजली अर्पित किऐ। दिनांक 01.09.2017 से 31.08.2018 तक की अवधि में कर्तव्य की वेदी पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में वीरगति को प्राप्त हुये 414 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को 21 अक्टूबर शहीद दिवस के अवसर पर न्यू पुलिस लाईन परिसर अनपपुर में पुष्पांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह द्वारा विभिन्न पुलिस एवं सुरक्षा बलों में शहीद हुये 414 अधिकारियों एवं जवानों के नाम का वाचन किया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एडीएम आर.पी.तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी (पु.) अनूपपुर उमेष गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी (पु.) कोतमा एस.एन.प्रसाद थाना, अनुविभागीय अधिकारी (पु) पुष्पराजगढ़ प्रतिपाल सिंह, परवीक्षाधीन डीएसपी अमित कुमार वट्टी, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंषी एवं समस्त थाना/चैकी प्रभारी जिला अनूपपुर द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित की गई।
सूबेदार श्रीमती श्वेता शर्मा द्वारा शोक परेड के माध्यम से शहीदों को सलामी दी गई। तत्पश्चात शहीद दिवस कार्यक्रम में उपस्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य एवं षिक्षक, दिव्यांग विद्यालय एवं डीव्हीएम विद्यालय के प्राचार्य, षिक्षक एवं विद्यार्थी, नगर के गणमान्य नागरिको, पत्रकारगणों एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी शहीदों को पुष्पांजली अर्पित की गई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com