टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेगी दूसरा वनडे
विशाखापत्तनम: टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे खेलने उतरेगी. वह पांच मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है. अगर वह दूसरा मैच जीत लेती है तो 2-0 की मजबूत बढ़त ले लेगी. दूसरी, ओर वेस्टइंडीज दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगा. यह भारत का 950वां और वेस्टइंडीज का 782वां वनडे मैच होगा.
949 वनडे मैच खेल चुकी है भारतीय टीम
भारत ने अब तक दुनिया में सबसे अधिक 949 वनडे मैच खेले हैं. वह आज (24 अक्टूबर) 950वां वनडे मुकाबला खेलेगा और ऐसा करने वाला पहला देश बन जाएगा. उसने इनमें से 490 मैच जीते हैं, जबकि 411 में उसे हार मिली है. भारत से ज्यादा मैच सिर्फ आस्ट्रेलिया ही जीत सका है. उसने अब तक 916 वनडे मैच खेले हैं और इनमें से 556 मैच जीते हैं.
भारत ने अब तक दुनिया में सबसे अधिक 949 वनडे मैच खेले हैं. वह आज (24 अक्टूबर) 950वां वनडे मुकाबला खेलेगा और ऐसा करने वाला पहला देश बन जाएगा. उसने इनमें से 490 मैच जीते हैं, जबकि 411 में उसे हार मिली है. भारत से ज्यादा मैच सिर्फ आस्ट्रेलिया ही जीत सका है. उसने अब तक 916 वनडे मैच खेले हैं और इनमें से 556 मैच जीते हैं.
रेड्डी स्टेडियम में 6 मैच जीत चुका है भारत
टीम इंडिया विशाखापत्तनम (विजाग) में 11वीं बार वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी. यह मैच वायएस राजशेखर रेड्डी मैदान पर खेला जाएगा. भारत ने यहां सात वनडे खेले हैं और उनमें से छह जीते हैं. इसके अलावा इसी शहर में इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम भी है, जहां भारतीय टीम ने तीन वनडे मैच खेले हैं और दो जीते हैं.
टीम इंडिया विशाखापत्तनम (विजाग) में 11वीं बार वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी. यह मैच वायएस राजशेखर रेड्डी मैदान पर खेला जाएगा. भारत ने यहां सात वनडे खेले हैं और उनमें से छह जीते हैं. इसके अलावा इसी शहर में इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम भी है, जहां भारतीय टीम ने तीन वनडे मैच खेले हैं और दो जीते हैं.
विंडीज विजाग में 3 में से 2 मैच हारा है
वेस्टइंडीज ने इस शहर में दोनों मैदानों को मिलाकर तीन मैच खेले हैं, जिनमें से वह एक ही जीत सका है. उसने 2013 में वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में भारत को दो विकेट से हराया था. यह इन दो टीमों के बीच विजाग में खेला गया आखिरी मैच था. बुधवार को होने वाला मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाना है. प्रियदर्शनी स्टेडियम में 2001 के बाद से इंटरनेशनल मैच नहीं खेले गए हैं. यहां खेले गए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 93 रन से हराया था.
वेस्टइंडीज ने इस शहर में दोनों मैदानों को मिलाकर तीन मैच खेले हैं, जिनमें से वह एक ही जीत सका है. उसने 2013 में वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में भारत को दो विकेट से हराया था. यह इन दो टीमों के बीच विजाग में खेला गया आखिरी मैच था. बुधवार को होने वाला मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाना है. प्रियदर्शनी स्टेडियम में 2001 के बाद से इंटरनेशनल मैच नहीं खेले गए हैं. यहां खेले गए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 93 रन से हराया था.
विराट और रोहित बेहतरीन फॉर्म में
भारतीय बल्लेबाज इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. कप्तान विराट कोहली (140)और उप कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 152) ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक लगाए थे. ऐसे में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की राह मुश्किल हो सकती है. कोहली के पास इस मैच में 'दस हजारी' बनने का मौका है. वे वनडे क्रिकेट में 9,919 रन बना चुके हैं.
भारतीय बल्लेबाज इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. कप्तान विराट कोहली (140)और उप कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 152) ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक लगाए थे. ऐसे में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की राह मुश्किल हो सकती है. कोहली के पास इस मैच में 'दस हजारी' बनने का मौका है. वे वनडे क्रिकेट में 9,919 रन बना चुके हैं.
प्लेइंग इलेवन में कुलदीप की वापसी संभव
भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में उम्मीद के अनुरूप गेंदबाजी नहीं की थी. ऐसे में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दूसरे मैच में मौका मिल सकता है, जो पहले वनडे मैच में नहीं खेले थे. उन्हें तेज गेंदबाज खलील अहमद के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में उम्मीद के अनुरूप गेंदबाजी नहीं की थी. ऐसे में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को दूसरे मैच में मौका मिल सकता है, जो पहले वनडे मैच में नहीं खेले थे. उन्हें तेज गेंदबाज खलील अहमद के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
विंडीज को सैमुअल्स और रोच से उम्मीदें
वेस्टइंडीज की टीम को अपने स्टार बल्लेबाज मर्लोन सैमुअल्स से काफी उम्मीदें होंगी. वे पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. शाई होप, कीरोन पॉवेल, हेटमेयर भी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में सक्षम हैं. गेंदबाजी में मेहमान टीम को केमार रोच से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होंगी.
वेस्टइंडीज की टीम को अपने स्टार बल्लेबाज मर्लोन सैमुअल्स से काफी उम्मीदें होंगी. वे पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. शाई होप, कीरोन पॉवेल, हेटमेयर भी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में सक्षम हैं. गेंदबाजी में मेहमान टीम को केमार रोच से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होंगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबति रायडू, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल.
वेस्टइंडीज: जैसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलीन, सुनील एंब्रीस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, अल्जरी जोसेफ, कीरेन पॉवेल, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, मर्लोन सैमुअल्स, ओशाने थॉमस.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com