16 दिसंबर को सपाक्स समाज की आमसभा का आयोजन भोपाल में
भोपाल : सपाक्स समाज संस्था दिनांक 16
दिसंबर 2018 को भोपाल में सपाक्स समाज की विभिन्न मांगों
पर नई सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतू अम्बेडकर मैदान तुलसी नगर में एक विशाल
आमसभा का आयोजन करेगी। दिनांक 3 दिसंबर 2018 को
दिल्ली में भाजपा सांसद उदित राज द्वारा मान. न्यायालय पर
लगाए गए अनुचित आरोपों के विरोध स्वरुप व निम्न अन्य मुद्दों पर जनजागरूकता हेतू
सभा के आवाहन किया गया हैं।
1) संसोधित एस्ट्रोसिटी
एक्ट के दुरूपयोग के फलस्वरूप इसे वापिस लेने वावत।
2) निजी
क्षेत्र के आरक्षण की कोशिशों के विरोध में।
3) पदोन्नति में आरक्षण पूर्णत: समाप्त करने हेतू।
जन सामान्य से अनुरोध हैं कि आम सभा में सहभागी होकर
अपनी आवाज को बुलंद करके अन्याय एवं तुष्टिकरण का विरोध हेतु संगठित होने का कष्ट
करें।
सपाक्स का सहयोगी और सवर्णो का साथी।
ReplyDeleteहरदम सही तथा सटीक बात का हिमायती।।