विधायक बिसाहूलाल सिंह के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत व सभा जैतहरी नगरपालिका अध्यक्ष के साथ एक निर्दलीय पार्षद काँग्रेस में शामिल विधायक के आगमन होते ही कार्यक्रम तय
विधायक बिसाहूलाल सिंह के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत व सभा
जैतहरी नगरपालिका अध्यक्ष के साथ एक निर्दलीय पार्षद काँग्रेस में शामिल
विधायक के आगमन होते ही कार्यक्रम तय
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा / 8770089979
मध्य प्रदेश में जहाँ काँग्रेस सरकार बनने से कार्यकर्ताओं में एक जोश व उमंग देखने को एमिल रहा है वही नेता भी विकाश को लेकर वचनबद्ध है सरकार बनने के बाद अनूपपुर विकाश पुरुष कहे जाने वाले जन जन के चहेते पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक बिसाहूलाल सिंह का प्रथम आगमन अनूपपुर में रहा जहाँ नर्मदा एक्सप्रेस से १ बजे अनूपपुर पहुचने पर सभी अपने नेता का स्वागत करने के लिए आतुर रहे एक जन सैलाब अनूपपुर की धरा में देखने को मिला लोगो में अपने विधायक के आगमन को लेकर काफी प्रसन्नता देखि गई सभी बारी बारी से फूल के मालाओ से स्वागत किये और
बैंड बाजे के साथ विधायक स्टेट बैक चौराहा के पास सभा में शामिल होकर सभी का आभार व्यक्त किये कार्यकर्ता व पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे व सभी अपने नेता को सुनने आतुर दिखे कार्यक्रम में विधायक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की अनूपपुर विकाश में जो भी होगा हर संभव किया जायेगा मेरी जीत अनूपपुर की जनता की जीत है विधायक ने सभी का धन्यवाद करते हुए अनूपपुर विकाश की बात कही कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी पूर्व नपा. अध्यक्ष रामखेलावन राठौर महिला काँग्रेस प्रदेश महामंत्री गीता सिंह बघेल तारा नामदेव पार्षद नपा. जैतहरी सुधा ताम्रकार पार्षद नपा. जैतहरी बुटई बाई पार्षद नपा. जैतहरी उषा रानी राठौर पार्षद नपा. जैतहरी नवरत्नी शुक्ला
जैतहरी नगरपालिका अध्यक्ष व पूर्व जैतहरी नपा. उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह जैतहरी ब्लाक अध्यक्ष करतार सिंह जिला कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी सिद्धार्थ शिवसिंह संतोष अग्रवाल भगवती शुक्ला आशीष त्रिपाठी जिला महामंत्री जयंतराओ सिद्धार्थ सिंह जैतहरीए काँग्रेस सेवा दल अध्यक्ष डा. अहसान अली अंसारी पंकज अग्रवाल एन एस यू आई प्रदेश सचिव संजय सोनी धर्मेन्द्र सोनी अनूपपुर मंडलम अध्यक्ष राकेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष भोजवानी अमलाई मंडलम कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा एवं कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे
विधायक के प्रथम आगमन पर काँग्रेस को एक नया दम मिला है यहाँ आगमन के दौरान सभा में जैतहरी नगरपालिका अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला व पार्षद सुधा ताम्रकार ने विधायक के हाथों काँग्रेस का सदस्यता ग्रहण किया इससे काँग्रेस को और मजबूती मिली है जो की लोक सभा चुनाव में असर करेगा आगमन के बाद शुरू होगा
विधायक के आगमन होते ही कार्यक्रम तय

keshavyadav699@gmail.com
ReplyDelete