सपाक्स ने मान. मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन, 2 अप्रैल की हिंसा में दर्ज केस लिए वापस तो करेंगे पुरजोर विरोध
मण्डला : आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में माननीय मुख्यमंत्री जी म.प्र., भोपाल के नाम मण्डला कलेक्टर महोदय को सपाक्स संगठन (सपाक्स, सपाक्स समाज/पार्टी, युवा, छात्र, महिला इकाई) द्वारा संयुक्त रूप से दोपहर 1:00 बजे ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन का विषय 2 अप्रैल 2018 की घटना के प्रदर्शन, दंगों के दौरान दर्ज अपराध वापसी के विरुद्ध चेतावनी को लेकर था।
सपाक्स संगठन की सभी इकाइयां (सपाक्स, समाज/पार्टी, युवा इकाई, छात्र इकाई, महिला इकाई आदि) प्रबुद्ध वर्ग, प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि इस हेतु सुबह 11 बजे से ही पार्टी कार्यालय के सामने एकत्र हो गए थे। दोपहर 1 बजे सभी ने समूह में चलकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर अशोक पाण्डेय अध्यक्ष सपाक्स पार्टी, आनन्द ज्योतिषी जिला कोषाध्यक्ष, आनन्द प्रकाश तिवारी युवा संगठन अध्यक्ष, अरविंद ज्योतिषी उपाध्यक्ष, राजकुमार मरावी, सुरेन्द्र तिवारी, प्रभु चरण दुबे, असलम हुसैन, अभय दुबे, अमित बैरागी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जरनल.करें तो फांसी.दलित.करें.तो.माफी.वाह.रे.सरकार
ReplyDelete