अनूपपुर वेंकटनगर मार्ग हेतु 3 करोड़ समेत अधोसंरचना एवं स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु प्रभारी मंत्री ने दी स्वीकृति
अनूपपुर वेंकटनगर मार्ग हेतु 3 करोड़ समेत अधोसंरचना एवं स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु प्रभारी मंत्री ने दी स्वीकृति
जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने अनूपपुर शहर की बड़ी समस्या अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर मुख्य मार्ग के उन्नयन के शेष 2 किमी मार्ग की पूर्ति हेतु जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 3 करोड़ रुपए के भुगतान की स्वीकृति दी एवं उक्त सड़क के निर्माण को शीघ्र सम्पन्न करा नागरिकों की असुविधा को जल्द से जल्द खत्म करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री ने जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से शासकीय पॉलीटेक्निक भवन के सामने के मैदान के समतलीकरण, ग्राम एवं खम्भरोध के सामुदायिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में दो एम्बूलेंस, कोतमा के लिए एक एम्बुलेंस, जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रैम्प तथा सेप्टिक टैंक निर्माण, अनूपपुर दर्रीखेरवा मार्ग से पॉलीटेक्निक पहुँच मार्ग एवं जैतहरी रोड पर तिपान नदी के किनारे 132/33 केवी उपकेंद्र की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान विधायक अनूपपुर श्री बिसाहुलाल सिंह, विधायक कोतमा श्री सुनील सराफ, विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुँदेलाल सिंह मार्को द्वारा क्षेत्र की समस्याएँ प्रभारी मंत्री को बतायी गयी एवं प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना का विकास आदि विषयों पर प्राथमिकता के साथ सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री जे एस राजपूत, जिला योजना समिति के सदस्य, विभाग प्रमुख जिलाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा -8770089979

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com