दीपो के पर्व में रंगोली का है अहम हिस्सा -वंदना खरे
दीपो के पर्व में रंगोली का है अहम हिस्सा -वंदना खरे
प्रदीप मिश्रा-8770089979

अनूपपुर। जिले से लगे ऊर्जा नगरी चचाई में जहाँ
दीपावली पर हर जगह तैयारी चल रही है वही घरो में रंगोलियों का भी लगाओ
देखते बन रहा है चचाई से श्री मति वन्दना खरे एन एच 12 क्रियेटिव वुमन्स
क्लब के द्वारा जो की समाज हित में कार्य करती हैं वंदना ने दीवाली पर जन
जन संदेश देते हुए बताया है कि सभी को अपने स्तर पर समाज हितों को ध्यान
में रखते हुए कुछ ना कुछ कार्य अवश्य करना चाहिए रंगोली एक बहुत पुरानी
परंपरा है ,अपनी पुरानी परंपराओं को हमेशा सहेज कर उन को प्रचारित किया
जाना चाहिए वंदना खरे ने अपने यहाँ रंगोली बना कर कई तरह के कलाओ का
प्रतिभा दिखाते हुए रंगोली को बहुत बड़ा महत्व बताते हुए पर्वो की एक
परम्परा भी बताया है


दीपो के पर्व में रंगोली का है अहम हिस्सा -वंदना खरे
Reviewed by mponlinenews.com
on
Thursday, October 24, 2019
Rating: 5

Nice 👏👏👏👏👌👌👌
ReplyDeleteधन्यवाद भाई 👏👏👏👏
ReplyDelete