प्रसव जानकारी देकर फंसी आशा कार्यकर्ता पसला एक पति के दो पत्नियों का है मामला
प्रसव जानकारी देकर फंसी आशा कार्यकर्ता पसला
एक पति के दो पत्नियों का है मामला
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा-8770089979
जिले
के पसला ग्राम अन्तर्गत एक आशा कार्यकर्ता का मामला सामने आया है जहां
प्रसव जानकारी की रिपोर्ट देना उसके लिए अब भारी पडता दिखाई दे रहा है पसला
वार्ड क्रमांक 05 की निवासी रही पुष्पकला पटेल ने बताया कि मेरे पति
राजेश पटेल जो कि पेशे से वकील है और मेरे बिना जानकारी के राजेश है
राजेश पुत्र की चाहत रखता था और उसने 2015 में पुत्र की चाहत में मैं जब 3
माह की गर्भ अवस्था में थी उसी दौरान उसने मेरे पेट में लात मारा और 3
दिनों तक मैं सांई कृपा अस्पताल शहडोल में एडमिट रही उसके लात मारने से
मुझे गर्भपात हों गया और मैं फिर भी पति के चाहत में घर न टूटने की वजह से
समाज को देखते हुए उसके साथ रहने का फैसला की लेकिन ससुर द्वारा ताना देकर
अपने लडके राजेश से मारपीट कराते रहे और ससुर द्वारा वंश न बढने को लेंकर
लगातार प्रताडित किया गया मुझे घर से निकाल दिया गया मैं अनूपपुर में रहने
लगी जहां राजेश भी साथ में रहता था अचानक से राजेश पटेल 2 लाख रूपये की
मांग करने लगा और मेरे पिता जी के पास शहडोल में मुझे छोड दिए और मारपीट
करते हुए 2 लाख की मांग किए मेरे पिता सक्षम नही थे रकम नही दे पाये तो
राजेश ने मेरे पिता को धक्का देकर कहा कि अपनी बेटी अपने पास रखो कुछ
दिनों बाद खबर आयी की राजेश पटेल ने दूसरी शादी कर ली है जो कि मेरे बिना
मर्जी के गांव वालो के कहे अनुसार दिनांक 25.04.2019 को हिन्दू विवाह नियम
रितियों को दरकिनार कर किया गया जिसे अब राजेश पटेल झुठलाने में लगे हुए
है जिसको वो अपना बाई कहते है उसी से विवाह किए है जिसका पुत्र भी
27.06.2020 को हुआ है जिसका प्रमाण कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल
अधीक्षक जिला चिकित्सालय अनूपपुर म.प्र. में है जिसका क्रमांक
/सू0अ0/2020/2808 है जो कि प्रमाणित करता है कि राजेश पटेल पति है मोनू
पटेल का जिसे मोनू पटेल द्वारा बताया गया कि बच्चा मेरा है लेकिन आशा
कार्यकर्ता ने मेरा नाम लिख दिया बता दें की कई मामलों को लेकर कोर्ट में
भी केश चल रहा है पुष्पकला का कहना है कि अगर राजेश पटेल से मोनू का
संबंध नही है तो उसे अपने घर में क्यों रखते है राजेश पटेल लगातार फोन में
धमकियां देता है पीछा करता है मुझे लगातार जान से मारने को कहता है मेरे
चरित्र में उंगलियां उठाता है मुझे एक बार जहर भी दे चुका है जिससे मैं
मरते मरते बची हूं राजेश पटेल अगर सत्य है तो बाई और बच्चे की फोटो सोशल
प्लेटफार्म में स्टेट्स क्यों लगाता है पुष्पकला पटेल ने न्याय की गुहार
लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com