‘‘कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण’’ आगामी दिवसों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के अधिक संख्या में आगमन को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियाँ दुरुस्त करने के दिए निर्देश साफ सफाई एवं खाद्य गुणवत्ता का किया मुआयना कोरोना पॉजिटिव मरीजों से चर्चा कर जाना हाल बढ़ाया आत्मविश्वास
‘‘कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण’’
आगामी दिवसों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के अधिक संख्या में आगमन को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियाँ दुरुस्त करने के दिए निर्देश
साफ सफाई एवं खाद्य गुणवत्ता का किया मुआयना
कोरोना पॉजिटिव मरीजों से चर्चा कर जाना हाल बढ़ाया आत्मविश्वास
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कोविड केयर सेंटर अनूपपुर का निरीक्षण कर साफ सफाई, आगंतुकों के रुकने की व्यवस्था, उनकी स्वास्थ्य जाँच आदि के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। आपने कहा कोविड केयर सेंटर में हर वक्त सकारात्मक माहौल बना रहे, इलाजरत मरीजों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो इस हेतु चिकित्सकीय एवं सहायक स्टाफ सतत रूप से प्रयास करते रहें। अगर आगंतुकों को कोई समस्या है तो उसे समझे तथा शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने का प्रयास करें। अगर समस्या का निराकरण त्वरित रूप से सम्भव न हो तो सम्बंधित अवगत अवश्य कराएँ। आपने कहा आगामी दिवसों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने की सम्भावना है उक्त को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सकीय, साफ-सफाई एवं भोजन सेवाओं हेतु आवश्यक तैयारियाँ तथा मैनपॉवर का चिन्हांकन करके रखें, ताकि ऐसी स्थिति में सहजता से सेवाओं को प्रदाय किया जा सके एवं आगंतुकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ समय अनुसार उपलब्ध हो सकें। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सीएमएचओ डॉ बी॰डी॰ सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ एस॰सी॰ राय, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग पी॰एन॰ चतुर्वेदी, सीएमओ अनूपपुर हरिओम वर्मा, नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण डॉ आर॰पी॰श्रीवास्तव, डॉ एस॰आर॰पी॰ द्विवेदी, डीपीएम एनएचएम डॉ शिवेंद्र द्विवेदी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। आपने इस दौरान मरीजों की स्वास्थ्य जाँच पत्रक का निरीक्षण किया एवं वर्तमान स्वास्थ्य के सम्बंध में पूछतांछ की। आपने कहा मरीजों की दैनिक जाँच के महत्वपूर्ण पैरामीटर उनके कमरे के बाहर नोटपैड पर भी उपलब्ध कराए जाएँ तथा उन्हें भी नियमित रूप से अपडेट किया जाय।
हर कोरोना पॉजिटिव मरीज को दिया जाएगा स्वच्छता एवं मेडिसिन का किट
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हर कोरोना पॉजिटिव मरीज को आगमन पर स्वच्छता एवं दवा का किट दिया जाय। स्वच्छता किट में 1 नहाने का साबुन, 1 ब्रश, 1 टूथ पेस्ट, 1 टंगक्लीनर, 1 कपड़े धोने का साबुन, 1 बर्तन साफ करने की टिकिया, 1 तेल की शीशी होगी। मेडिसिन किट में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार दवाएँ एचसीक्यू, ऐंटीबायटिक आदि के साथ मास्क एवं सैनिटाईजर दिया जाय। मेडिसिन किट हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छता किट हेतु सीएमओ नगरपालिका अनूपपुर व्यवस्था करेंगे हर कमरे में 1 बाल्टी, 1 मग एवं 1 डस्टबिन की व्यवस्था करने के कलेक्टर ने सीएमओ नपा अनूपपुर को निर्देश दिए। इसके साथ ही आगंतुक के आगमन पर उन्हें स्वच्छ सफेद रंग की चादर एवं पिलो कवर दिये जाने हेतु आपने डीपीएम एनएचएम को आवश्यक तैयारी हेतु निर्देश दिए। आपने कहा उक्त व्यवस्थाएँ 300 आगंतुकों एवं सम्बंधित कक्षों हेतु पूर्ण कर ली जाएँ। कलेक्टर ने सीएमओ नपा अनूपपुर को निर्देशित करते हुए कहा परिसर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। हर कक्ष की साफ-सफाई, रूम डस्टबीन एवं कारीडोर डस्टबीन तथा टायलेट की दैनिक रूप से साफ सफाई सुनिश्चित होनी चाहिए। इस हेतु 30 सफाई कर्मचारी परिसर की साफ सफाई हेतु लगाएँ जाएँ। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कम मरीजों के दृष्टिकोण से 6 सफाई कर्मचारियों द्वारा उक्त कार्य सम्पादित किया जा रहा था। आगामी प्रत्याशा एवं वर्तमान में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते तैयारियों को और पुख्ता करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने सफाई कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में फीनॉल, हार्पिक एवं क्लीनिंग ऐसिड, टायलेट ब्रश प्रदान किए जाएँ। सफाई कर्मियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरण मास्क, ग्लव्ज आदि दिए जाएँ। सम्पूर्ण परिसर को हर 2-3 दिन में पूर्ण रूप से सैनिटाईज किया जाय इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा हर कमरे में कुर्सियाँ, हर वाश बेसिन में सोप डिस्पेन्सर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आपने इस दौरान रसोई घर की व्यवस्था एवं खाने हेतु बैठक व्यवस्था का निरीक्षण किया। आपने कहा हर आगंतुक खाने हेतु पृथक थाली एवं गिलास की सुविधा रहनी चाहिए। खाना निर्धारित मेन्यू अनुसार समय से उपलब्ध हो। वर्तमान में प्रातः नाश्ता, शाम को चाय तथा दोपहर एवं रात्रि में भोजन प्रदाय किया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चाय के साथ काढ़े की भी व्यवस्था की जाय। आपने गर्म पानी की सुविधा का मुआयना कर उपलब्धता के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। मरीजों की समस्या के निराकरण हेतु 24 घंटे उपलब्ध रहेगी कॉल सेंटर की सुविधा
कोविड केयर सेंटर में आगंतुकों की समस्या के निराकरण हेतु एक मोबाइल हेल्पलाइन नम्बर की सुविधा की गयी है, यह नम्बर सदैव परिसर के वरिष्ठ अधिकारी के पास रहेगा तथा जिसे आगंतुक मरीजों से साझा किया जाएगा। जिस पर आगंतुक अपनी समस्याओं को साझा कर सकेंगे। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। कोविड परिसर में मरीजों हेतु वाईफाई, टेलीविजन की सुविधा चालू, खेलकूद की व्यवस्थाएँ भी शीघ्र होंगी उपलब्ध
आगंतुकों हेतु परिसर में वाई फाई एवं टेलीविजन सुविधा की व्यवस्था की गयी है। कलेक्टर द्वारा विभिन्न खेलकूद- कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट आदि की सुविधा हेतु सहायक आयुक्त जनजातीय विकास को निर्देश दिए गए। आपने कहा मरीजों में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए उक्त गतिविधियाँ सहायक होंगी। इस दौरान विगत दिवस से चालू हुए योग सेशन के सम्बंध में कलेक्टर श्री ठाकुर ने मरीजों से चर्चा की। जिस पर कोविड मरीजों ने बताया उक्त गतिविधि से पूरा दिन अच्छा हो जाता है। इनमे से एक मरीज ने अवगत कराया कि वे जब तक उपचार रत हैं, स्वयं ही योग सेशन लेते रहेंगे। आपने परिसर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।
सैम्प्लिंग में कोई कमी नही आनी चाहिए
इस दौरान आपने स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिए कि सैम्प्लिंग में कमी नही आनी चाहिए। हमें रोगियों की शीघ्र पहचान, आइसोलेशन एवं शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने की रणनीति (आईआईटीटी) में सतत रूप से कार्य करना होगा। आपने आमजनो से अपील की है कि कोरोना से डरें नहीं, सावधान रहें। समस्त सुरक्षा उपायों का पालन कर कोरोना को नियंत्रित करने में शासन प्रशासन का सहयोग करें।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com